10 तक होगा छात्रवृत्ति का आवेदन
सावनी मौर्या
उन्नाव। जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रदेश के अन्दर तथा बाह्य प्रदेश में अध्ययनरत उ0प्र0 के मूल निवासी छात्रों हेतु दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं सहित) से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों में छात्र/छात्राओं हेतु आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम समय सीमा को बढ़ाते 10 दिसम्बर 2022 कर दी गयी है।
जो छात्र/छात्राओं हेतु आनलाइन करने से रह गये है वह अपना आवेदन पत्र आनलाइन कराते हुए सम्बन्धित शिक्षण संस्थान में हार्डकाॅपी जमा करना सुनिश्चित करें, जिससे कि छात्र/छात्राओं के आवेदन पत्र शिक्षण संस्थान से 14 दिसम्बर 2022 तक अग्रसारित किये जा सके।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

The post 10 तक होगा छात्रवृत्ति का आवेदन appeared first on Tejas Today.