एसएसपी ने मृतक आरक्षियों के परिजनों को दिया चेक
राम प्रकाश गौतम
फ़िरोज़ाबाद। पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी सचिन कुमार व फायर सर्विस में तैनात आरक्षी चालक बीरपाल सिंह की हृदय गति रुक जाने पर असमय मृत्यु हो गयी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मृतक आरक्षी सचिन कुमार के परिजनों को फिरोजाबाद पुलिस परिवार की तरफ से 01 दिन के वेतन का चैक व दिवंगत आरक्षी चालक बीरपाल सिंह के परिजनों को फायर सर्विस फिरोजाबाद के कर्मियों की तरफ से 1 दिन के वेतन का चेक परिवार एवं बच्चों के सुरक्षित भविष्य हेतु आर्थिक सहायता के रुप में प्रदान किया गया।
साथ ही भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आवश्यक मदद हेतु आश्वासन दिया गया। मृतक आरक्षी सचिन कुमार व आरक्षी चालक वीरपाल सिंह के परिजनों द्वारा फिरोजाबाद पुलिस के इस सराहनीय योगदान के लिये आभार जताया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

The post एसएसपी ने मृतक आरक्षियों के परिजनों को दिया चेक appeared first on Tejas Today.