डा. उदित नारायण ने जिले का नाम किया रोशन
शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। संस्कृति विभाग उप्र ने सकरौहां मानिकपुर चित्रकूट निवासी जनपद सीतापुर व लखनऊ में वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) पद पर तैनात डा उदित नारायण पाण्डेय को सांस्कृतिक कार्यक्रम के कलाकार के रूप मे पंजीकृत किया है। डा. उदित नारायण पाण्डेय कवि व गायक हैं, उनकी सड़क सुरक्षा, कोरोना व मतदाता जागरूकता के गीत व लघु फिल्म अत्यंत लोकप्रिय हैं। सड़क सुरक्षा गीतों, फिल्मों को समस्त जनपदों में प्रसारित किये जाने के परिवहन विभाग व यातायात निदेशालय से आदेश निर्गत किये गये हैं।
उन्होंने संस्कृत भाषा में राष्ट्र भक्ति गीतों का सपरिवार पत्नी व पुत्रों सहित गायन किया है। अनेक कजरी, भजन कीर्तन सहित जनपद सीतापुर पर उनके द्वारा सीतापुर की झांकी, नैमिष एकादशी, मां गोमती की आरती का अत्यंत सारगर्भित लेखन व गायन किया गया है, उनकी रचनायें आकाश वाणी व दूरदर्शन पर प्रसारित भी की गयी है व सोशल मीडिया पर वायरल हुये हैं।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

The post डा. उदित नारायण ने जिले का नाम किया रोशन appeared first on Tejas Today.