कृषक उत्पादक संगठनों की निर्यात क्षमता वर्धन” के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
निलेश त्रिपाठी
मिर्ज़ामुराद, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र के कल्लीपुर गांव स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में कृषक उत्पादक संगठनों की निर्यात के विषय में क्षमता वर्धन का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण फाउंडेशन इंडिया के द्वारा कृषि और प्रसंस्करित खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (एपीडा), कृषि विपणन तथा कृषि विभाग तथा कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से किया गया।
विभिन्न विषयों जैसे कृषि निर्यात, वैल्यू एडिशन, प्लांट प्रोटेक्शन, एफपीओ के माध्यम से कृषि संचार, जी आई टैग, भारत की निर्यात पालिसी पर विषय विशेषज्ञों ने सत्र का सञ्चालन किया| इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग ३० कृषक उत्पादक संगठनों के डायरेक्टर्स ने भागीदारी की| कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत कृषि विज्ञान केंद्र, वाराणसी के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र रघुवंशी के व्याख्यान से हुई जिसमे उन्होंने सभी प्रतिभागियों को संबोधित कर एफपीओ की कृषि निर्यात में संभावनाओ को बतायाग्रामीण फाउंडेशन इंडिया के कार्यक्रम निदेशक रजनीकांत प्रसाद तथा कार्यक्रम उत्कृष्ठता के निर्देशक आरब्ध दास ने फाउंडेशन की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाल आपसी सामंजस्य से कृषि विकास पर बल दिया|
इस मौके पर अखिलेश सिंह (डिप्टी डायरेक्टर-एग्रीकल्चर), डॉ. अमित यादव (कृषि विपणन विशेषज्ञ), डॉ. प्रकाश सिंह (बीज तकनीक विशेषज्ञ), डॉ. राहुल कुमार सिंह (कृषि संचार विशेषज्ञ) तथा शुभम राय (बिज़नस डेवलपमेंट मेनेजर, अपेडा) ने निर्यात सम्बंधित उत्पादन एवं विपणन पर सत्र का सञ्चालन किया|
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।