लाखों की ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार
आरके धनगर
मथुरा। नोएडा के जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य का ठेका दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन शातिरों को जैंत पुलिस पकड़ा है। निर्माण कार्य का ठेका दिलाने के नाम पर ठगों ने एक व्यक्ति से ढाई लाख रुपए ठग लिए। थाना जैंत क्षेत्र के रहने वाले रमेश सिंह पुत्र सरदार सिंह ठेके पर निर्माण कार्य करते हैं। रमेश ने रविवार को वृंदावन पुलिस से शिकायत की थी कि उनके साथ नोएडा के जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर निर्माण कार्य का ठेका दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपए की ठगी की है। रमेश सिंह ने बताया जिन लोगों ने ठगी की है वह अपने को एलएंडटी कंपनी का अधिकारी बता रहे थे।
पुलिस ने शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी। वृंदावन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को सोमवार को सूचना मिली कि ठगी करने वाले पवन चौधरी पुत्र शिवचरण सिंह निवासी मोहन नगर बिरला मंदिर थाना गोविंद नगर हाल निवासी फ्लेट नं 17 धाम 4 कान्हा माखन थाना वृन्दावन उम्र 35 वर्ष, विष्णु पुत्र नन्दन सिंह निवासी नगला हरी थाना राया उम्र 33 वर्ष व श्यामवीर पुत्र रन्छोर सिंह निवासी मोहन नगर थाना गोविंद नगर मथुरा उम्र 48 वर्ष पानी घाट तिराहा के पास मौजूद हैं और कहीं जाने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जब पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जांच की तो पता चला कि पवन चौधरी पर इस मामले के अलावा वर्ष 2018 के धारा 3/4 जुआ अधिनियम थाना राया पर, वर्ष 2020 में थाना वृंदावन पर ही धारा 420, 406, 467, 468, 471 का मुकदमा, वर्ष 2020 में थाना जमुना पार में धारा 188 में व वर्ष 2007 में धारा 25 आर्म्स एक्ट में थाना वृंदावन में मुकद्दमा दर्ज है। वहीं विष्णु के खिलाफ थाना वृंदावन के अलावा थाना राया में और श्यामवीर के खिलाफ थाना वृंदावन में ही धारा 420 में मुकदमा दर्ज है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

The post लाखों की ठगी करने वाले तीन शातिर गिरफ्तार appeared first on Tejas Today.