एसडीएम ने गौशाला भिजवाया बेसहारा गोवंश
संतोष तिवारी
मैनपुरी। जनपद के करहल उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा के निर्देश पर गाँव ककवाई मे आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत ग्रामीणों की मदद से बेसहारा गौवंशों को पकड़कर गौशाला भिजवाया गया। बताते चलें कि भ्रष्टाचार मिटाओ अभियान के संयोजक समाजसेवी विवेक पाण्डेय ने किसानों के साथ धरना देकर बेसहारा गौवंशो को गौशाला भिजवाने की मांग की थी।
उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा के आश्वासन पर उन्होंने धरना समाप्त किया था। उपजिलाधिकारी ने अपना वादा निभाते हुए बेसहारा गौवंशो को गौशाला भिजवाया है। भ्रष्टाचार मिटाओ अभियान के संयोजक विवेक पाण्डेय और किसान ने उपजिलाधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
इस अवसर पर लेखपाल दिनेश, समाजसेवी विवेक पाण्डेय, प्रधान प्रतिनिधि अजय यादव, संतोष पाण्डेय, विनोद यादव, अखिलेश यादव, देवेश तिवारी, भूपसिंह, अनिल यादव, छोटे राठौर समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।