JAUNPUR NEWS : गोमती स्वच्छता अभियान को लेकर बुद्धिजीवियों ने की बैठक
अजय पाण्डेय
जौनपुर। गोमती नदी के किनारे विंध्यवासिनी मंदिर पर शाही पुल के उत्तर पश्चिम गोमती स्वच्छता अभियान की बैठक हुई जहां गायत्री परिवार से अभय प्रताप सिंह, दिनेश मिश्रा, त्रिभुवन पांडेय, राजेश पांडेय कवि, मौसम वैज्ञानिक, न्याय शिरोमणि, ज्योतिष शिरोमणि डा. दिलीप सिंह, रंजीत पाठक, मंदिर के पुजारी रविंद्र शुक्ला, सुनील सिंह, राजेश वर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान कहा गया कि पोकलेन मशीन गोमती नदी की सफाई किया जाय। तीन नालों के बीच में एक सीवर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाय। बरसात में मिट्टी और गंदगी कटान द्वारा नदी में आ जाती है और नदी इतनी पट जाती है, वह नाले में तब्दील हो जाती है। ऐसे में नदी किनारे एक कंक्रीट की 500 मीटर दूरी तक दीवार खड़ी की जाय। गोमती नदी साफ, स्वच्छ और निर्बाध बहती रहे, इसके लिये सभी को आगे आना होगा।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।