शिक्षकों ने छात्र को लाठी से व बेत पीटा
दीपक कुमार
कैराना, शामली। परिजन ने कोतवाली में पहुँचकर कक्षा सातवी के छात्र को स्कूल में दो शिक्षकों द्वारा क्रूरतापूर्ण लाठी व बेत से मारपीट कर घायल करने व घर जाकर बताने पर दोबारा फिर पिटाई करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सोमवार को खदार क्षेत्र के गांव मंडावर निवासी प्रमोद पुत्र कलीराम ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि गांव मलकपुर में स्थित सीए इंटर नेशनल स्कूल में उसका भतीजा हर्ष कक्षा सात में अध्ययनरत है। आरोप है कि वह स्कूल में चल रही परीक्षा को देने के लिए गया था। स्कूल में मौजूद अध्यापक रिफाकत व नावेद ने बिना किसी बात के उसे क्रूरतापूर्ण मारपीट कर घायल कर दिया। जिससें छात्र के हाथ, पैर, कमर व अन्य काफी जगहों पर चोट आई है। स्कूल में बेरहमी से हुई मारपीट से पीड़ित छात्र डरा व सहमा हुआ है। परिजन ने कोतवाली पुलिस से मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
The post शिक्षकों ने छात्र को लाठी से व बेत पीटा appeared first on Tejas Today.