अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
रूपा गोयल
बांदा। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज की घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर घायल अधिवक्ताओं के मुआवजे सहित एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग उठाई। हापुड़ में बीते दिनों अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज की घटना को लेकर अधिवक्ताओं का पूरे प्रदेश में चल रहा आंदोलन अब बढ़ता ही जा रहा है। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आवाहन पर एक ओर जहां बुधवार को अधिवक्ताओं ने दो दिन के लिए हड़ताल को बढ़ा दिया। वहीं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष शिवनंदन यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील पहुंचकर अधिवक्ता विरोधी यह सरकार नहीं चलेगी नहीं चलेगी नारों के साथ सरकार विरोधी नारे लगाएं। इस मौके महासचिव बृजमोहन सिंह राठौड़, नरेंद्र कुमार शुक्ला, अमर सिंह राठौड़, विनोद तिवारी, चंद्रभान त्रिपाठी, अरविंद पांडे, मनोज श्रीवास्तव, सूरज बाजपेई, शिव मूर्ति मिश्रा, चंद्रपाल यादव, उमाशंकर त्रिपाठी, श्याम बाबू गुप्ता, भोला द्विवेदी, विश्वनाथ अवस्थी, वीरेंद्र पांडे, नंदकिशोर कुशवाहा, राजकुमार पाठक, अवनीश तिवारी, सुशील गुप्ता, अजय शर्मा, राजेंद्र शुक्ला, अतुल दीक्षित, राजेंद्र यादव, राजेंद्र गुप्ता, छोटेलाल अवस्थी, संजय श्रीवास, राममोहन गुप्ता, लखन मिश्रा, जितेंद्र तिवारी, धीरज वर्मा, विवेक, बिंदु तिवारी, राज ललन गर्ग, मनीष गर्ग, संजय सिंह आदि मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।