प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ का दो दिवसीय दौरा
मुकेश तिवारी
झांसी। दो दिवसीय दौरे पर झांसी पहुंचे प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ उत्तर मध्य रेलवे एएन सिन्हा ने वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त झांसी कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ ही विश्वेश्वरैया सभागार में बल सदस्यों का सुरक्षा सम्मेलन में प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त ने बल सदस्यों को निष्ठापूर्वक एवं सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया। उन्हें यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार रखने तथा सजग रहने के निर्देश दिया। बल सदस्यों की समस्याओं को भी सुनते हुये उनके निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। श्री सिन्हा ने डिटेक्टीव विंग आरपीएफ झांसी, विशेष आसूचना शाखा आरपीएफ झांसी तथा डॉग स्क्वायड झांसी का निरीक्षण किया। उनके कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। मंडल के सभी पोस्टों के प्रभारी निरीक्षकों के साथ अपराधिक गोष्ठी आयोजित हुई जिसमें रेल संपत्ति की चोरी, रेलवे एक्ट, रेल यात्रियों से जुड़े अपराधों की रोकथाम तथा ट्रेन आवागमन को प्रभावित करने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर आरपीएफ की कार्यप्रणाली में आवश्यक सुधार लाते हुए अधिकाधिक प्रयास एवं सक्रिय कदम उठाने पर बल दिया गया। रेल सुरक्षा बल द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों की सराहना करते हुए इस दिशा में और प्रयास करने तथा अच्छे कार्यों के आवश्यक प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षकों को उनके कार्यों में आने वाली कठिनाइयों को भी सुना गया था, उनके निवारण के लिए समुचित निर्देश दिये गये।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
The post प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ का दो दिवसीय दौरा appeared first on Tejas Today.