आरके दत्ता की पुण्यतिथि एवं डा. एम. विश्वारिया के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित
उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की बदायूं शाखा ने किया यह आयोजन
अंकित सक्सेना
बदायूं। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ जनपद बदायूं के तत्वावधान में आरके दत्ता की पुण्यतिथि एवं डॉ एम विश्वारिया के जन्मदिवस पर ब्रह्मदान रक्तदान शिविर का आयोजन लोक निर्माण विभाग बदायूं एकता सदन संघ भवन बदायूं में 9 बजे शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि मनोज कुमार जिलाधिकारी ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ करते हुये डिप्लोमा इंजीनियर्स की प्रशंसा किया। साथ ही कहा कि इंजीनियर हमारे देश के प्रति समर्पित होते हैं। सभी विकास कार्यों के साथ सामाजिक कार्यक्रम में रुचि लेते हैं जो हमारे देश के लिए अतुल्य योगदान है। इसी के साथ उनके द्वारा अभियंता दिवस पर सभी अभियंताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भव योजना को जन-जन तक पहुंचाने हेतु सभी अनुरोध किया। रक्तदान शिविर में रक्तदान कर रहे समस्त रखा जाता हूं तथा आयोग का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंडलीए पदाधिकारी इं. आलोक चौहान क्षेत्रीय मंत्री लोग निर्माण विकास, इं. एसपी पाल उपनिदेशक प्राविधिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश कानपुर, इं. देवपाल सिंह अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड लोक निर्माण विकास बदायूं इत्यादि रहे। समस्त रक्तदाताओं सदस्यों को प्रोत्साहित करते हुये रक्तदान के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही डिप्लोमा इंजीनियर्स के रक्तदान करने हेतु प्रशंसा किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इं. आर्यन यादव उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ एवं संचालन इं. राजवीर सिंह जनपद सचिव डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इं. एके मिश्रा संरक्षक डिप्लोमा इंजीनियर, इं. राहुल कुमार जनपद सचिव लोक निर्माण विकास, इं. सुशील कुमार, इं. वीरेंद्र सिंह, इं. रवि कुमार, नंदू कुमार, इं. राहुल शर्मा, इं. रामगोपाल गौतम, इं. प्रदीप कुमार, इं. राधेश्याम गौतम, इं. बृजेश यादव, इं. बृजेश प्रसाद, इं. लालता प्रसाद कश्यप, इं. शैलेंद्र कुमार, इं. कर्मेंद्र सिंह, इं. धर्म सिंह, इं. अजय गंगवार, इं. अमन कुमार, इं. रविंद्र कुमार, जल निगम के सहायक अभियंता प्रदीप कुमार, सहायक अभियंता बृजेश कुमार आदि का योगदान रहा। लोक निर्माण विभाग के मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्यों के साथ ठेकेदारों बांधों का भी विशेष योगदान रहा। अंत में उक्त कार्यक्रम में रक्तदान हेतु 172 लोगों द्वारा पंजीकरण कराया गया। उत्तर प्रदेश डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ बदायूं द्वारा 121 यूनिट रक्तदान कर जनपद बदायूं में नाम रोशन किया गया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।