नौ आरोपियों के खिलाफ हत्या प्रयास, बलवा, तोड़—फोड़ समेत कई मुकदमे दर्ज
योगेश मिश्र
प्रतापगढ़। लालगंज की कोतवाली पुलिस ने नौ आरोपियो के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट तथा बलवा व हत्या के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में शनिवार को केस दर्ज किया है। लालगंज के पड़किया निवासी अर्जुन सरोज की पत्नी पूनम ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि बीती शुक्रवार की शाम सात बजे विपक्षी उसके दरवाजे पर धारदार हथियार से लैस होकर चढ़ आये। विपक्षी गांव के सजन लाल, बाबू लाल, छोटे लाल पुत्रगण बद्री सरोज, रवि व ननकऊ पुत्रगण सजन लाल तथा अनीस व नन्चू पुत्रगण बाबू लाल एवं सजन लाल की पत्नी सुनीता तथा छोटेलाल की पत्नी नाम अज्ञात ने एकराय होकर लाठी डण्डा, सब्बल आदि से लैस होकर उसके दरवाजे आ धमके। आरोपियों ने पीड़िता को गाली देते हुए घर मे घुसकर मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने पीड़िता के पति अर्जुन को धारदार हथियार से गंभीर चोटें पहुंचायी। इससे अर्जुन बेहोश हो गया। वहीं आरोपियों ने बीच—बचाव कर रहे परिवार के सदस्यों को भी मारा—पीटा। शोर मचाने पर आरोपी गृहस्थी के सामानों में तोड—फोड करने लगे। लोगों को जुटता देख आरोपी जानलेवा धमकी देते चले गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी सजन लाल समेत नौ आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में शनिवार को केस दर्ज किया है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

The post नौ आरोपियों के खिलाफ हत्या प्रयास, बलवा, तोड़—फोड़ समेत कई मुकदमे दर्ज appeared first on Tejas Today.