जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंकों की जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंकों की जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंकों की जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न

बैंकों में शासकीय योजनाओं की लम्बित पत्रावलियों में रूचि लें, अन्यथा होगी कार्यवाही: डीएम
योगेश मिश्र
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के मानस सभागार में बैंकों की जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीसीसी) की बैठक हुई। किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा में पाया गया कि वर्ष 2023-24 में रबी व खरीफ की फसल के लिये कुल 22081 भौतिक आवेदन स्वीकृत हुये एवं कुल राशि 23352.55 लाख का ऋण स्वीकृत किया जा चुका है। मत्स्य पालन केसीसी योजना में 1444 लाभार्थियों के लक्ष्य के सापेक्ष 43 पत्रावलियॉ बैंकों को प्रेषित की गयी जिनमें 12 पत्रावलियों में 18.70 लाख का ऋण स्वीकृत किया जा चुका है। योजना की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य कार्यपालक अधिकारी मत्स्य विकास कुमार दीपांकर को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। पशुपालन केसीसी योजना की समीक्षा में 13701 लाभार्थियों के लक्ष्य के सापेक्ष 2125 पत्रावलियॉ बैंकों को विभिन्न शाखाओं में प्रेषित की गयी जिनमें 1951 पत्रावलियों का ऋण स्वीकृत किया जा चुका है। योजना की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि पशुपालन केसीसी योजना में अधिक से अधिक लाभार्थियों की पत्रावलियॉ बैंकों को प्रेषित करें जिससे योजना का लाभ लाभार्थी को मिल सके। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा में पाया गया कि भारतीय स्टेट बैंक एवं बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा पीएम स्वनिधि योजना के द्वितीय किस्त के ऋण आवेदन पत्र को अधिक संख्या में अस्वीकृत करने के प्रकरण पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये भारतीय स्टेट बैंक एवं बैंफ ऑफ बड़ौदा के मैनेजर के विरूद्ध कार्रवाई हेतु उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। जनपद में सीडी रेशियों की प्रगति कम पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने बैंकों को निर्देशित किया कि सीडी रेशियों की प्रगति बढ़ायी जाये। जिलाधिकारी ने बैकों के जिला समन्वयकों एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बैंकों में शासकीय योजनाओं की लम्बित पत्रावलियॉ में रूचि लें और लाभार्थियों को लाभान्वित करायें, लापरवाही कदापि बन बरते अन्यथा सम्बन्धित के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी। इसअवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, अग्रणी जिला प्रबन्धक गोपाल शेखर झा सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं बैंकों के जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

The post जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंकों की जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न appeared first on Tejas Today.

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn