सम्पूर्ण समाधान दिवस पट्टी में डीएम ने सुनीं शिकायतें, 8 मामले मौके पर निस्तारित
जनसामान्य की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर हो: जिलाधिकारी
योगेश मिश्र
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील पट्टी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। पट्टी तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 168 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुये जिनमें से 08 शिकायतें इस प्रकृति की पायी गयी जिनका मौके पर निस्तारण कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 168 शिकायतों में से 65 शिकायतें राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग से 42, विकास विभाग से 28, समाज कल्याण से 06, शिक्षा से 04, स्वास्थ्य से 02 एवं 21 अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त हुई। मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने भी जनसामान्य की शिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने जन शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर उसका निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुरूप शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये एवं शिकायतकर्ता को पूर्णरूप से संतुष्ट किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन स्तर पर सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं आई0जी0आर0एस0 पोर्टल की निरन्तर मानीटरिंग की जा रही है, इसलिये सभी अधिकारीगण अपने-अपने दायित्वों को समझे और उसका शत—प्रतिशत निर्वहन करें जिससे आम जनमानस की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। अधिकारीगण अपने अधीनस्थों पर निर्भर न रहें, बल्कि स्वयं निस्तारण की गुणवत्ता को देखें। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी पट्टी देश दीपक सिंह, तहसीलदार सहित जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।