डीएम ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए परिषदीय विद्यालय का किया निरीक्षण
डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसागंज का किया औचक निरीक्षण
आशीष पचौरी
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने आज मंगलवार को शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार व अवस्थापना सुविधा की स्थिति जानने के लिए परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8) दखिनारा में निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय विद्यालय में पंजीकृत 349 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 209 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाये गये। विद्यालय में कार्यरत कुल स्टाफ 16 के सापेक्ष 15 उपस्थित पाये गये तथा ओम प्रभा, शिक्षामित्र अनुपस्थित पायी गयी। निरीक्षण के समय छात्र-छात्राओं से प्रश्न पूछे गये। विद्यालय में स्थित खगोल विज्ञान लैब का भी निरीक्षण किया गया, लैब में रखे उपकरणों के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं को जानकारी थी। रितु अग्रवाल, प्र0अ0 को छात्र-छात्राओं के एकेडमिक स्तर व सामान्य ज्ञान में सुधार किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। इसके उपरांत प्राथमिक विद्यालय विदरखा, विकास खण्ड शिकोहाबाद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय समस्त कुल कार्यरत 4 शिक्षक, 2 शिक्षामित्रों के सापेक्ष सभी स्टाफ उपस्थित पाया गया। विद्यालय में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं से सवाल पूछे जाने पर लगभग 50 प्रतिशत के द्वारा ही जबाव दिया गया। सभी बच्चे हिन्दी की किताब ठीक से नहीं पढ़ सके। जिलाधिकारी द्वारा प्रधानाध्यापक जे0एच0 संजीव कुमार को एक सप्ताह में सुधार किये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होने निर्देश दिए कि एक सप्ताह में अपेक्षित सुधार न होने पर समस्त स्टाफ के वेतन रोक दिया जायेगा। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय जगमुदी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय विद्यालय में पंजीकृत 89 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 63 छात्र-छात्राएं उपस्थित पाये गये तथा कार्यरत कुल 06 स्टाफ के सापेक्ष सभी स्टाफ भी मौजूद था। विद्यालय की स्थिति सामान्य मिलीं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका नीतू सिंह को नामांकन बढाये जाने व शैक्षिक स्तर में सुधार के निर्देश दिये। प्रा0वि0 सराय हैबतपुर, विकास खण्ड अराव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय विद्यालय में पंजीकृत 49 छात्र-छात्राओं के सापेक्ष 40 छात्र-छात्राएं उपस्थित मिले। विद्यालय में कार्यरत कुल 3 शिक्षक व 2 शिक्षामित्र के सापेक्ष सभी उपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान 5 शिक्षकों के सापेक्ष नामांकन न्यून होने के कारण जिलाधिकारी ने नामांकन और बढ़ाने तक समस्त स्टाफ का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के समय आशीष कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके उपरांत जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसागंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र पर अव्यवस्थाएं पाई गयी, जिसमें परिसर में गन्दगी, ओपीडी पर मरीजों की लम्बी लाइन लगे होना, मरीजों को बैठने की ठीक ढंग से व्यवस्था न होना देख उपस्थित चिकित्सकांे व स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई। स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होने ओपीडी कक्ष, दवा वितरण कक्ष, रजिस्ट्रेशन, बलगम जांच कक्ष, एक्स-रे कक्ष, एनसीडी क्लीनिक व डायबिटीज, रक्तचाप जांच, इमरजेंसी कक्ष, महिला चिकित्सा कक्ष, जनरल महिला वार्ड, फिजियोथेरेपी कक्ष, डॉट्स केंद्र टीवी रोग केंद्र, ओपीडी आयुष, दंत रोग रूम, पैथोलॉजी रूम का निरीक्षण किया और संबंधितों को अच्छी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान डा. आकाश चतुर्वेदी, स्टाफ नर्स पूनम, नर्मता व सुशीला देवी अनुपस्थित पाए जाने पर एक दिन का वेतन काटने के साथ इनसे स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।