श्री बिहारी जी मन्दिर में मना राधारानी उत्सव
आशीष पचौरी
फिरोजाबाद। राधा रानी के जन्मदिन पर मथुरा वृंदावन की भांति जनपद में श्री बिहारी जी मंदिर व श्री द्वारकाधीश मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया और राधा रानी व श्रीकृष्ण मंदिरों में मनमोहक झांकियां सजाई गई इस उत्सव के लिए स्थानी कारीगरों को पहले से ही ऑर्डर दे रखा था| कारीगरों द्वारा मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया। साथ ही राधा रानी व भगवान श्री कृष्ण को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया| राधा रानी उत्सव कार्यक्रम में मंदिर के ट्रस्टी व समाजसेवियों ने बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया। हजारों की संख्या में लोग देर रात तक मंदिरों में राधा रानी से अपनी परिवार हेतु प्रार्थना मांगते रहे मंदिरों में भक्तों ने मनमोहक झांकियां को देखकर बड़े हर्ष उल्लास के साथ राधा रानी उत्सव कार्यक्रम मनाया और मंदिरों में दर्शन करके अपने आपको अति धन्य महसूस किया| इस दौरान श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी के गुणगान करते हुए व मनमोहन घटाओं को निहारते हुए दिखाई दिये|

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
The post श्री बिहारी जी मन्दिर में मना राधारानी उत्सव appeared first on Tejas Today.