एनटीपीसी परियोजना की हाई मास्ट लाइट को व्यवस्थित कराये जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन
सचिन चौरसिया
ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी परियोजना अपनी सुविधा के अनुरूप क्षेत्र में विकास कार्यों के तमाम सारे मूल भूत सुविधाएं मुहैया कराती रहती है लेकिन उन व्यवस्थाओं के अनुरूप कुछ जिम्मेदार एनटीपीसी कर्मचारी योजनाओं के कार्यों को नजरंदाज कर योजनाओं पर पानी डाल देते हैं। दरअसल एनटीपीसी अपनी सीमा के अंतर्गत नगर पंचायत में कुछ वर्ष पूर्व नगर के चिन्हित स्थानों पर हाई मास्ट लाइट का कार्य अधिष्ठापन कराया था लेकिन कुछ जिम्मेदारों की अनदेखी कारण नगर में होने वाले प्रमुख त्योहारों पर अंधकारमय रहता है। वहीं मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष ने एनटीपीसी प्रबंधक को पत्र लिखते हुए बताया हाईमास्ट लाइटों को मरम्मत कराए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है। जिन्हें जल्द से जल्द व्यवस्थित कर नगर में होने वाले प्रमुख त्यौहार जैसे राम नवमी, दीपावली, कार्तिक पूर्णिमा इत्यादि प्रमुख त्योहारों पर नगर में रोशनी बरकरार रहे। खराब पड़ी लाइटों के चिन्हित स्थान इच्छनी का पुरवा निकट पेट्रोल पम्प, थाना रोड, गायत्री नगर, लखनऊ-प्रयागराज मार्ग के मुख्य चौराहा, सीएचसी व ब्लाक परिसर में हाई मास्ट लाइट का अधिष्ठापन कराया गया था।
जनता ने बतायी समस्या
नगरवासी ने एनटीपीसी के जिम्मेदारों को लापरवाह कहते हुए नगर के शुभम कुमार, साहिल जायसवाल, स्नेह जायसवाल, निखिल गुप्ता, राज गुप्ता इत्यादि लोगोंं ने बताया कि खराब व बंद पड़ी हाईमास्ट लाइट के कारण आये दिन सड़कों से गुजरने वाले छोटे वाहन जैसे साइकिल इत्यादि वाहन के टकराने की संभावना बनी रहती और लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
