आरडी परेड के लिये टीएस कालेज के दो छात्र चयनित
सुनील कुमार
नवादा। टीएस कालेज हिसुआ के दो छात्रों का दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन किया गया है। दोनों छात्र 26 जनवरी को आयोजित होने वाले परेड में एनसीसी के तरफ से परेड में हिस्सा लेंगे। एनसीसी के कैडेट सह टीएस कालेज के छात्र विक्रम कुमार एवं गुलशन कुमार के गणतंत्र दिवस कैम्प (आरडीसी) में चयन होने से कालेज के सभी शिक्षकों एवं कर्मियों में खुशी देखी जा रही है। बुधवार को 27 बिहार बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल पारिकर टीएस कालेज हिसुआ पहुंचकर यह जानकारी साझा की। उसके बाद कर्नल पारिकर एवं प्राचार्य डा. जयनंदन प्रसाद सिंह ने दोनों कैडेट विक्रम कुमार एवं गुलशन कुमार को सम्मानित किया। साथ ही बेहतर करने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कालेज के वितेक्षक डा. पवन शर्मा, सीटीओ डा. सुनील दुबे, पीटीआई मुकेश कुमार, प्रधान सहायक राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
The post आरडी परेड के लिये टीएस कालेज के दो छात्र चयनित appeared first on Tejas Today.