एसपी की देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, एक निरीक्षक व 7 उपनिरीक्षक के हुये तबादल
अमित त्रिवेदी
हरदोई। नवागत पुलिस अधीक्षक केशवचंद्र गोस्वामी ने जिले की कमान संभालते ही जनपद में पुलिस के सभी अधिकारीयों और कर्मचारियों को कार्य में लापरवाही न बरतने व महिलाओं से संबंधित अपराध पर सख़्ती से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे। उसके बाद पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना कोतवालियों में जाकर वहां का निरीक्षण किया तथा आवश्यक अभिलेख की भी जांचे और परखे थे। उसके बाद ही लगने लगा था कि जल्द ही तबादलों का सिलसिला शुरू हो सकता है और हुआ भी ऐसा ही। देर रात पुलिस अधीक्षक केशवचंद्र गोस्वामी की चली तबादला एक्सप्रेस में अभी केवल एक ही निरीक्षक का ट्रांसफर हुआ। वहीं जानकरी मिल रही है कि ही एक और तबादला एक्सप्रेस चल सकती है जिसमें कई निरीक्षक के नाम शामिल होंगे। पुलिस अधीक्षक द्वारा बीती रात किए गए तबादलों से विभाग में हड़कंप मच गया है।
एसपी ने इनका किया तबादला
पुलिस अधीक्षक ने बीती देर रात 1 पुलिस निरीक्षक व 7 उपनिरीक्षक तबादला कर दिया हैं। मुख्यमंत्री योगी के प्रत्येक थाने में एक महिला को थाना अध्यक्ष बनाए जाने के निर्देश का पालन करते हुए महिला थाना का प्रभार देख रही भावना भारद्वाज को थाना अध्यक्ष बघौली की कमान सौंपी है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

The post एसपी की देर रात चली तबादला एक्सप्रेस, एक निरीक्षक व 7 उपनिरीक्षक के हुये तबादले appeared first on Tejas Today.