कलयुगी पुत्रों ने माता-पिता को किया घायल
दीपक कुमार
कैराना, शामली। पुलिस ने मामूली बात को लेकर माता पिता के साथ मारपीट कर उन्हें घायल करने वाले दो पुत्रों के खिलाफ मुकदाम दर्ज किया। जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला दरबार खुर्द निवासी पीड़ित पिता सुगनपाल पुत्र श्रीचंद ने कोतवाली पर तहरीर देते हुए बताया था कि उसके चार पुत्र हैं,जिनमें से दो पुत्र अजय व अमर उससे अलग ब्लॉक कालोनी में निवास करते हैं। आरोप है कि विगत 28 सितंबर की सांय वह अपने परिवार में बैठा हुआ था। इसी दौरान कलयुगी पुत्रों अजय व अमर ने उसके साथ मारपीट कर दी। बीच बचाओ के लिए मेरी पत्नी व दो पुत्र अमित व अर्जुन आगे आए तो उन्होंने उनके साथ भी मारपीट की,जिसमें दंपत्ति सहित दोनो पुत्र भी घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कलयुगी बेटों अजय व अमर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

The post कलयुगी पुत्रों ने माता-पिता को किया घायल appeared first on Tejas Today.