खण्ड विकास अधिकारी ने दिलाया स्वच्छता का संकल्प
शिवमंगल अग्रहरि
रामनगर, चित्रकूट। खण्ड विकास अधिकारी रामनगर शैलेन्द्र सिंह ने गुरूवार को स्वच्छता पखवारा के अन्तर्गत रामनगर क्षेत्र के देऊधा में बृहद सफाई अभियान की शुरूआत की। देखा गया कि देऊधा ग्राम पंचायत के खोर गांव से सफाई अभियान की शुरुआत हुई जिसमें ग्रामीणों ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। कम्पोजिट विद्यालय में विद्यालय के बच्चों तथा ग्रामीणों को साफ—सफाई की जानकारी दी। साथ ही स्वच्छता की शपथ दिलाई। खण्ड विकास अधिकारी ने गंदगी से फैलने वाली बीमारियों मलेरिया, डेंग, पीलिया, हैजा जैसी बिमारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों तथा ग्रामीणों से अपने घरों में साफ-सफाई रखने के लिए कहा। साथ ही कूलर पर अधिक दिनों तक पानी न भरा रखने की सलाह थी। गंदे पानी में ही मच्छर अंडे देते हैं। जिससे मच्छर की बढोत्तरी होती है और गंभीर बिमारियों का सामना करना पडता है। उन्होंने प्रतिदिन सफाई के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मीना देवी, प्रधान प्रतिनिधि दिलीप पांडेय, चंद्र प्रकाश, कोमल त्रिपाठी, संजय केशरवानी आदि मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
The post खण्ड विकास अधिकारी ने दिलाया स्वच्छता का संकल्प appeared first on Tejas Today.