बीमा कम्पनी ने दिये क्लेम के रूपये
शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के आदेश के बाद गुरूवार को बीमा कम्पनी द्वारा ट्रक मालिक को 2823283 रूपए का चेक प्रदान किया गया। उपभोक्ता फोरम के रीडर सत्य देव ओझा ने बताया कि कर्वी के विकास गुप्ता पुत्र रामबाबू गुप्ता ने फोरम में एक परिवाद दायर किया था। उसने एक ट्रक खरीदकर बीमा कराया था जिसकी चोरी होने के बाद भी बीमा कम्पनी ने क्लेम का पैसा नहीं दिया था। इस मामले में आयोग के अध्यक्ष रामसुचित, सदस्य अंजू सिंह चौहान व सुभाष चन्द्र सिंह ने बीमा कम्पनी को भुगतान करने के आदेश दिए थे जिसके बाद गुरूवार को कम्पनी की ओर से 2823283 रूपए का चेक विकास गुप्ता को सौंपा गया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
The post बीमा कम्पनी ने दिये क्लेम के रूपये appeared first on Tejas Today.