लालगंज नगर के चारों ओर की ध्वस्त सड़कों से हो रही मौतों का जिम्मेदार कौन?
मो. परवेज
लालगंज, रायबरेली। स्थानीय नगर की ध्वस्त हो गई सड़कों को दुरुस्त कराने के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल लालगंज के लोगों ने जिला प्रभारी विवेक शर्मा की अगुवाई में संपूर्ण समाधान दिवस प्रभारी तहसील लालगंज में हर्षिता माथुर जिलाधिकारी से मिलकर शीघ्र सड़कें दुरुस्त कराए जाने की मांग की है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि उड़ती धूल खराब सड़कों की वजह से आए दिन नगर में बड़ी दुर्घटनाएं होती है। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने बताया कि नगर के अटल चौक, गांधी चौराहा, पानी टंकी तिराहा, डलमऊ बाईपास तिराहा, करुणा बाजार चौराहा सहित लालगंज सेमरपहा मार्ग कानपुर रोड पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। गड्ढे इतने बड़े-बड़े हो गए हैं कि सड़कें चलने लायक नहीं बची हैं। बताते चलें कि बाईपास बंद होने के चलते लालगंज नगर की सड़कों पर बड़े वाहनों का भारी दबाव है। रात दिन मौरंग लदे ट्रकों का आवागमन बना रहता है जिसके कारण भी सड़के ध्वस्त हो जाती है। वर्तमान में लालगंज नगर व आसपास की सड़के चलने लायक नहीं बची है। जिलाध्यक्ष रोहित सोनी ने कहा कि एक माह पूर्व खराब सड़कों के बाबत उपजिलाधिकारी कार्यलय पर पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों के साथ शिकायती बैठक की गई थी। शिकायत के मद्देनजर पीडब्ल्यूडी विभाग ने गड्ढों में गिट्टी और सीमेंट मिलाकर डाल दिया था। जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मृत्युंजय बाजपेयी ने कहा कि गिट्टी डस्ट मिलाकर डालने से दिन भर इतनी भयंकर धूल उड़ती है कि व्यापारी व आम जनता का जीना दूभर हो गया है। व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है। दुकान का सामान धूल धक्कड़ से खराब हो गया है जिसके कारण ग्राहक भी सामान लेने से बचता है। प्रतिनिधिमंडल में जिला महामंत्री अप्पू शर्मा, नगर युवा अध्यक्ष प्रतीक शर्मा, नगर महामंत्री महेश सोनी, नगर महामंत्री संगठन शिवम गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष शीलू तिर्वेदी, जिला युवा महामंत्री अमित गुप्ता, हंसराज विश्वकर्मा, नगर युवा उपाध्यक्ष विशाल गुप्ता, नगर मंत्री कौशलेंद्र कंचन कृष्ण त्रिवेदी सहित तमाम लोग शामिल रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।