लाखों के गहने व नगदी चोरी
वारदात सीसीटीवी में कैद के बावजूद पुलिस बरत रही शिथिलता
आरोपी चोर पुलिस के गिरफ्त से घूम रहा आजाद
दिनेश कुमार
रजौली, नवादा (बिहार)। थाना क्षेत्र के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के समीप एक घर में बर्थडे पार्टी मनाने आये एक युवक ने लगभग 12 लाख के सोने व चांदी के जेवरात एवं एक लाख बीस हजार रुपये नगदी लेकर चंपत हो गया।जिसका सीसीटीवी फुटेज कैद भी हुआ। पीड़िता देवेन्द्र साहनी की पत्नी रेखा देवी ने बताई कि बीते मंगलवार दिनांक 3 अक्टूबर को मेरे बेटे विकास कुमार का बर्थडे था। जिसको लेकर परिजनों के साथ घर में एक छोटी सी पार्टी थी।बर्थडे में केक कटने के बाद भोजन वगैरह करने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गए। जबकि दूर के रिश्ते में भगना श्रीराम साहनी के पुत्र पवन कुमार महज 500 मीटर दूर स्थित एसबीआई बैंक से सामने घर नहीं जाकर रुक गया और सुबह लगभग चार बजे बिना किसी के बोले हुए घर से चला गया। अगले दिन बुधवार की दोपहर को मेरी बहन द्वारा जेवर को बंधक रखने के लिए मांगी।पीड़िता ने कहा कि जब जेवर के डब्बे को ढूंढने लगी तो जेवर कहीं नहीं मिला।इससे परिजनों में मातम छा गया। पीड़िता ने रोते-रोते बताई कि गायब गहनों में मेरी बहन के जेवर के अलावे मेरा और बेटी का सोने व चांदी कुल बाजार मूल्य लगभग 12 लाख रुपये के जेवर थे। साथ ही नगदी के रूप में रहे एक लाख बीस हजार रुपये की चोरी की बात सामने आई। मंगलवार को बर्थडे, बुधवार को चोरी की जानकारी व परिजनों से पूछताछ में बीत गया।वहीं शुक्रवार को हाट-बाजार से लौटने के बाद घर के बगल में रहे प्रोफेसर कौशल कुमार के घर में लगे सीसीटीवी की जांच की गई।जांच में सुबह के लगभग चार बजे आरोपी युवक पवन कुमार के घर से बाहर निकलने की बात सामने में आई। सीसीटीवी में फुटेज की जानकारी के बाद शनिवार की सुबह परिजनों द्वारा डायल 112 को बुलाया गया। डायल 112 ने सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद युवक को थाना को सुपुर्द कर दिया।आरोपी के थाने पहुंचने पर पुलिस द्वारा लिखित आवेदन देने की बात कही गई। साथ ही थाने से तीन से चार बार पुलिसकर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच भी की। पीड़िता ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज एवं लिखित आवेदन थाने में दिए जाने के बाद भी पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत से मुक्त कर दिया गया है।जिससे वे बिल्कुल असहाय महसूस कर रही हैं।साथ ही कहा कि वे धूप में फुटपाथ पर मसाला बेचकर पूरे जिंदगी की पाई-पाई जोड़कर सोने व चांदी के जेवरात बनाये थे।वहीं एक बेटी की शादी भी करनी है और ऐसी घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।वहीं पीड़ित परिजनों ने कहा कि सोमवार को वे पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले को गम्भीरता से जांच करने की गुहार लगाएंगी। इस बाबत पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पवन कुमार ने कहा कि मामला संदेहास्पद है। हिरासत में लिए युवक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। पुलिस मामले की सघन जांच में जुटी हुई है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
The post लाखों के गहने व नगदी चोरी appeared first on Tejas Today.