बन्द पड़े पेट्रोल पम्प में चोरी की कोशिश, ग्रामीणों ने दबोचा
अनुभव शुक्ला
सलोन, रायबरेली। समाज के बदलते मिजाज में किशोर किशोरावस्था से ही जरायम की दुनिया में पैर रखने को बेताब हैं। ऊंचाहार-सलोन मार्ग पर सलोन कोतवाली क्षेत्र स्थित तेरहौं गांव में ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला। सोमवार की सुबह करीब 9 बजे तेरहों स्थित भारत पेट्रोलियम के बंद पड़े शमीम बेस्ट फ्यूल्स पेट्रोल पम्प में अज्ञात युवकों द्वारा ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों ने पेट्रोल पम्प के ऑफिस में जाकर देखा तो वहां दो युवक चोरी करने घुसे थे। उनके पास ताला तोड़ने की रॉड, पेंचकस व प्लास बरामद हुआ है। ग्रामीणों ने देखा की पेट्रोल पंप के ऑफिस में समान बिखरा हुआ है और कुछ समान भी चोरी हुआ है। चोरी करने घुसे दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर उनकी जमकर धुनाई की है। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे पेट्रोल पम्प संचालक मोहम्मद अरहम ने आरोपियों के विरुद्ध कोई कानूनी कार्यवाही न करने की बात कहकर उन्हें छोड़ दिया है। कोतवाली प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि पेट्रोल पंप संचालक से मिलकर घटना के संबंध में बात की गई है। जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि ताला तोड़ने की वारदात को अंजाम देने वाले गांव के ही दो नाबालिक बच्चे है। उनके परिजनों को बुलाकर सख्त हिदायत देते हुए उन्हें छोड़ दिया गया है। पेट्रोल पंप संचालक ने इस मामले में कोई कानूनी कार्यवाही न करने की बात कहकर कोई तहरीर नहीं दिया है। अब सवाल पुलिस के कार्यशैली पर खड़ा होता है की ताला तोड़ने वाले युवकों से सामान्य पूछताछ करना भी उचित नहीं समझा गया। विचारणीय यह है की कम उम्र के युवक दिन दहाड़े एक पेट्रोल पम्प का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहे है। कहीं उनके कदम कम उम्र में ही तो नही जरायम की दुनिया में पड़ गए है या फिर इसके पीछे किसी मास्टर माइंड का हाथ है जो युवाओं से अपराध कराने में सक्रिय है।
वहीं इस बाबत सलोन थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाल ने बताया की सुबह दो किशोरों को ग्रामीणों ने पकड़ कर चोरी का आरोप लगाया था किंतु वे दोनों नाबालिग कबाड़ उठाने वाले थे। पेट्रोल पंप स्वामी द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं चाही गई और न ही तहरीर दी गई चोरी की घटना की कोशिश की बात संदेस्पाद है। ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
The post बन्द पड़े पेट्रोल पम्प में चोरी की कोशिश, ग्रामीणों ने दबोचा appeared first on Tejas Today.