slot hoki rtp slot data macau https://icpsp2021.stifar-riau.ac.id/wp-content/plugins/products/188bet/ https://icpsp2021.stifar-riau.ac.id/shop/products/Panda88/

जिले में डूबकर मरने का सिलसिला जारी

जिले में डूबकर मरने का सिलसिला जारी

जिले में डूबकर मरने का सिलसिला जारी

जिले में डूबकर मरने का सिलसिला जारी


तीन और लोगों की हुई मौत
सुनील कुमार
नवादा (बिहार)। नवादा में डूबकर मरने का सिलसिला लगातार जारी है डूबकर मरने की घटना प्रतिदिन किसी न किसी क्षेत्र से निकल कर सामने आ रही है। इस दर्दनाक खबर से लोगों में ऊहापोह की स्थिति बनी है, हालांकि लगातार जिला प्रशासन आमजनों को अलर्ट कर रही है। नवादा में 3 और लोगों की डूबकर मौत होने के बाद 15 दिनों में 15 मौत होने की सूचना है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा लोगों को तालाब, पोखर, आहर और नदी दूर रहने का अलर्ट लगातार जारी किया जा रहा है। ताजा खबर है कि जिले में पानी में डूबने से तीन और लोगों की मौत हो गई। जिसमें पहली घटना पकरीबरावां के लीलो बीघा गांव के पोखर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान गौतम कुमार के रूप में किया गया है। बताया जाता है कि स्नान करने के दौरान डूबने से इसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों और गांव में मातम छा गया। वहीं दूसरी घटना जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के हीं केसौरी गांव का है, जहां गांव के दिनेश साव के 9 वर्षीय पुत्र रघुवीर कुमार पहली बार तालाब में स्नान करने के लिए घर से बिना बोले हुए चला गया था और इस दौरान बालक तालाब में नहाने के क्रम में ही वह डूब गया। सभी लोग काफी खोजबीन किया लेकिन बालक नहीं मिला। तभी स्थानीय लोगों की शक के आधार पर स्थानीय गोताखोर के द्वारा तालाब में बच्चा की खोजबीन की गई तो अचानक बच्चा तालाब में ही पाया गया। इसके बाद गोताखोर ने जैसे ही बच्चे को तालाब से बाहर निकाला तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। मौके पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं तीसरी घटना कौआकोल थाना क्षेत्र के तरौन गांव के चैती पोखर में घटी,जहां डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 36 वर्षीय मिथलेश मिस्त्री रूप में की गई है। बताया जाता है कि मिथलेश मिस्त्री देर शाम पोखर में स्नान करने गया था। अचानक पैर फिसलकर वह गहरे पानी में चला गया, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई एवं स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। स्थानीय लोगों के द्वारा शव को पोखर से बाहर निकाला जा चुका है।

15 दिनों के अन्दर हुई 15 मौतें
नवादा में 15 दिनों में कुल 15 मौतें हो चुकी है। जिले हुए इस तीन मौतों के पूर्व 12 लोगों की मौतें हो चुकी है, उनमें जिले के मेसकौर प्रखंड के सुखामरन गांव में नहाने गए दो बच्चियों की मौत आहार में डूबने से हो गई, जिसमें सुखामरन गांव के टोला लक्ष्मी बिगहा निवासी दिलीप कुमार की 15 वर्षीय बेटी मौसम कुमारी एवं प्रवेश कुमार की 8 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी शामिल है। हिसुआ के ढाढर नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हुई थी, जिसमें 30 वर्षीय शंकर कुमार एवं 32 वर्षीय बमबम कुमार की मौत हुई थी,वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव गांव के पोखर में डूबने से एक 38 वर्षीय युवक राजनत सिंह की मौत हुई थी। उसके बाद वरिसलीगंज थाना अंतर्गत गंभीरपुर गांव में एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ था, इस हादसे में 4 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी। मृत बच्चों में विनोद पासवान के 10 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार, अजय पासवान के 10 वर्षीय पुत्र समीर कुमार, जितेंद्र महतो के 9 वर्षीय पुत्र सरवन कुमार और रितिक कुमार बताए गए थे। रजौली में एक युवक की मौत डूबने में हुई थी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn