स्वच्छ भारत अभियान की सलेथू में उड़ रही धज्जियां
जगह-जगह लगा गंदगी का अम्बार, बजबजा रही नालियां

राजन प्रजापति
महराजगंज, रायबरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां बैठक कर लगातार सख्त निर्देश जारी कर रहे हैं जिससे आम जनता को किसी भी प्रकार का कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। वहीं महराजगंज विकास खण्ड में बैठे अधिकारी मौज और मलाई काट रहे हैं और गांव के लोगों को मच्छर काट रहे हैं। सलेथू ग्राम पंचायत के कई ग्रामीणों ने बताया कि बीमारियां तेजी से पैर पसार रही है और जिम्मेदार बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस गांव में कई ऐसे पुरुष व महिलाएं हैं जो बुखार व डेंगू से पीड़ित हैं और उनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। अभी तक एक बार भी दवा का छिड़काव नहीं किया गया है। वहीं ग्रामीण सौरभ त्रिपाठी निवासी सलेथू ने बताया कि गाँव में गंदगी से नालियां बजबजा रही है। गाँव में एक बार भी न तो फॉगिंग हुई है आर न ही चूना डलवाया गया है। आधे गाँव के लोग बुखार से पीड़ित हैं। शायद ही कोई ऐसा घर होगा जिस घर में लोग बुखार की चपेट में न हो। गांव में गंदगी की भरमार है। गांव की नालियों में दो-दो फिट लम्बी घास उग गई है। इसके बावजूद अभी तक दवा का छिड़काव नहीं किया गया है। जबकि मुख्य विकास अधिकारी का सख्त निर्देश है कि गांव में साफ सफाई व दवा का छिड़काव किया जाय लेकिन सलेथू के कई ग्रामीणों ने पोल खोल दिया है और ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर किया है।

मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशों की उड़ी धज्जियां
अभी कुछ दिन पहले मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया था कि ग्राम पंचायतों में युद्ध स्तर पर साफ सफाई करवाई जाए। नालियों एवं नालों की तली, झाड़ सफाई की जाए। झाड़ियां को काटा जाए। एंटी लार्वा, फॉगिंग, स्प्रे का कार्य किया जाए। विकास खण्ड स्तर एवं ग्राम पंचायत स्तर के सभी शासकीय भवनों की साफ सफाई की जाए। खण्ड विकास अधिकारी महराजगंज वर्षा सिंह ने बताया कि सभी जगह टीम लगाई गई है फिर भी दिखवा लेते हैं। कई ग्रामीणों ने बताया कि सलेथू ग्राम पंचायत में अधिकारियों व ग्राम प्रधान द्वारा जमकर मनमानी की जा रही है और जहां मच्छरों का प्रकोप है वहां एक बार भी दवा का छिड़काव तक नहीं किया गया है। कई ऐसे विकास कार्य हैं जिसमें जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। अगर निष्पक्ष जांच हो जाए तो परत दर परत पोल खुल जाएगी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
The post स्वच्छ भारत अभियान की सलेथू में उड़ रही धज्जियां appeared first on Tejas Today.