अपनी मांगों के समर्थन में लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने दिया धरना
सुनील कुमार
नवादा (बिहार)। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के केंद्रीय कमेटी के निर्देशानुसार शनिवार को तिलैया जंक्शन पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। बता दे कि लोको रनिंग स्टॉफ के सदस्य अपनी 17 सूत्री मांगों एवं अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर पूर्व मध्य रेल के समस्त क्रू लॉबी के द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया। जिसमें उनकी मुख्य मांग निजीकरण पर रोक लगाने, रात्रि ड्यूटी भत्ता से सीलिंग लिमिट हटाने, रनिंग रूम की सुविधाओं में सुधार करने, लाइन बॉक्स वापस लेना बंद करने, एएलपी प्रशिक्षण में तेजी लाने सहित अन्य स्थानीय समस्या प्रमुख है। कार्यक्रम के शुभारम्भ में उपस्थित कर्मियों के द्वारा बाली बेदी पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा अर्पित किया गया कार्यक्रम को कामरेड सर्वेश मंडल सचिव दानापुर, सत्यम कुमार, आर सी पटेल, सत्यम कुमार, कमल कुमार, आमोद कुमार, शाखा सचिव पटना एस एन कुमार, उदय कुमार शाखा सचिव तिलैया सहित कई लोगों नें सम्बोधित किया और उक्त मांगो को लेकर वरिय अधिकारियों को ज्ञापन देने का निर्णय लिया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।