प्राचीन मनसा देवी मन्दिर में भक्तों की पूरी होती है मुरा
नवरात्रि के पहले दिन भक्तों की दिखी भारी भीड़
पुलिस सुरक्षा व सीसीटीवी कैमरों से लैस है मां मनसा देवी का मन्दिर
संदीप पाण्डेय/अनुभव शुक्ला
रायबरेली। शारदीय नवरात्रि के पहले ही दिन जिले के सभी देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। बताते चलें कि रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित शहर के लगभग 150 वर्ष पुराने मनसा देवी मंदिर में रविवार की सुबह से ही भक्तों की लंबी-लंबी लाइन लगी रही। इस देवी मंदिर में लोगों की इतनी आस्था है कि जो भी भक्त लगातार देवी मां के 9 अलग-अलग रूपों की पूरे विधान विधान से पूजा पाठ करता है, देवी मां उसकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करती हैं। इसी आस्था और विश्वास के साथ नवरात्री के पहले ही दिन बड़ी दूर-दूर से भक्त देवी मां के दर्शन के लिये आये। जानकारी के मुताबिक शारदीय नवरात्रि इस बार पूरे 9 दिन चलेंगे। शास्त्रों के अनुसार कलश स्थापना का मुहूर्त सुबह 10:24 से शुरू होकर 11:26 मिनट तक था देवी भागवत पुराण के अनुसार देवी दुर्गा को ब्रह्मांड की सर्वोच्च एवं परमशक्ति देवी कहा गया है। पुराणों की मान्यता के अनुसार जो भक्त 9 दिन तक लगातार देवी मां के जो अलग-अलग रूपों की पूजा व उपासना करते हैं देवी मां उनकी सभी मनोकामनाओं को पूरा करती हैं। जिला प्रशासन भक्तों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है। पुलिस के साथ-साथ महिला पुलिसकर्मियों को मंदिर के बाहर सुरक्षा में तैनात किया गया है ताकि मंदिर आने वाले भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मंदिर जाने वाले सभी रास्तों को सीसीटीवी से लैस कर दिया गया है और अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी कारण से किसी महिला को रात में घर जाने में कोई दिक्कत महसूस होती है तो महिला पुलिसकर्मियों को उस महिला को उसके घर तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
The post प्राचीन मनसा देवी मन्दिर में भक्तों की पूरी होती है मुराद appeared first on Tejas Today.