राष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी का हुआ भव्य स्वागत
दीपक कुमार
मुगलसराय, चन्दौली। 4 से 8 अक्टूबर 2023 तक हरियाणा का मधुबन में चली ऑल इंडिया पुलिस बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फ्लाई वेट 51 किलो भार वर्ग में पीडीडीयू नगर हनुमानपुर निवासी नागेंद्र पाल के पुत्र सोनू पाल जो जनपद के नन्द बॉक्सिंग अकेडमी के बॉक्सिंग खिलाड़ी रह चुके सोनू पाल ने ऑल इंडिया पुलिस गेम में कांस्य पदक जीतकर अपने गृह पीडीडीयू नगर आने पर चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन (नंद बॉक्सिंग अकादमी) के खिलाड़ियों तथा नगरवासियों ने ढोल नगाड़े के साथ माला पहनाने व मिठाई खिलाकर गर्मजोशी से स्वागत करके बधाई दी। चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला महासचिव व नन्द बॉक्सिंग अकादमी का कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि सिर में चोट लगने के चलते सेमीफाइनल की फाइट बीच में ही छोड़ना पड़ा जिससे कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा था। अन्यथा राष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी सोनू पाल अवश्य गोल्ड जीता होता, अब यह राष्ट्रीय खिलाड़ी सोनू मणिपुर असम राइफल में चयनित हो चुका हैं जो जनपद के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बन चुका है। इस अवसर पर महेंद्र पाल, राजू पल, सूबेदार मेजर सुभाष सिंह, डॉ. संजय, राकेश पाल, सत्या, राजेंद्र, सत्यम यादव के साथ बॉक्सिंग खिलाड़ी रोहित यादव, राहिल इमाम, ओम चौहान, अमन चौहान, आयुष राय, रामप्यारे सहित अन्य लोगों ने उसका स्वागत किया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।