बच्चों के विवाद में हुई मारपीट, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
निलेश त्रिपाठी
मिर्जामुराद, वाराणसी। स्थानीय क्षेत्र के रखौना गांव में बीते सोमवार को कुछ बच्चों में आपसी विवाद हो गया, बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें कुल तीन लोग घायल हो गए। रखौना (मिर्ज़ामुराद) निवासी रोहित कुमार पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि सोमवार को गांव में कुछ बच्चों के बीच विवाद हो गया, बच्चों के विवाद को लेकर स्थानीय गांव के धर्मप्रकाश उर्फ रिंकू, रत्नेश कुमार, रितेश, आकाश, प्रदीप मिलकर सोनू कुमार निवासी रखौना को लाठी डंडे से मारने लगे कि बीच बचाव के दौरान विपक्षियों ने मेरे चाचा अमन सक्सेना व बुआ संतारा देवी को भी लाठी से मारपीट कर घायल कर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। इधर मिर्जामुराद पुलिस तहरीर के आधार पर पांचो आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506 के तहत अभियोग पंजीकृत कर जांच पड़ताल में जुट गई।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।