संस्कृति (Culture)

जौनपुर में आपको अमीर, गरीब, अनपढ़, पढ़े-लिखे, किसान इत्यादि हर वर्ग के लोग मिल जायेंगे। जातीय विविधता भी यहाँ पर आपको बहुतायत में देखने को मिल जायेगी। जैसे- हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख व ईसाई। शि‍क्षा, संस्‍क़ृति‍, संगीत, कला और साहि‍त्‍य के क्षेत्र में अपना महत्‍वपूर्ण स्‍थान रखने वाले जनपद जौनपुर में हि‍न्‍दू- मुस्‍लि‍म साम्‍प्रदायि‍क सद् भाव का जो अनूठा स्‍वरूप शर्कीकाल में वि‍द्यमान रहा है, उसकी गंध आज भी वि‍द्यमान है। 1484 ई0 से 1525 ई0 तक लोदी वंश का जौनपुर की गद्दी पर आधि‍पत्‍य रहा है।

सम्पूर्ण विवरण हेतू क्लिक करें